जो भी सामान आप बाजार से खरीदते है चाहे वो खाने का सामान हो या आपके रेगुलर उपलोग में लाने वाला समान उन सभी की एक एक्सपायरी डेट होती है और कई लोग तो चेक करके ही खरीदते है । पर क्या आप जानते हैं कि आपके किचन में रखे एलपीजी गैस सिलेंडर की भी एक्सपायरी डेट होती है। अगर आप टाइम पर सिलेंडर चेंज नहीं करते हैं या एक्सपायरी डेट का गैस सिलिंडर उपयोग में लाते है तो आप दुर्घटना का शिकार भी बन सकते हैं । एक्सपायरी डेट निकलने के बाद कंपनी आपके सिलेंडर को नए सिलेंडर के साथ चेंज कर देती है ।
आइये जानते है कि आप कैसे पता लगाए कि हमारा सिलेंडर एक्सपायर है या उसकी डेट अभी बची है। रसोई गैस में मौजूद गैस सिलेंडर के ऊपर तीन पट्टियाँ बनी होती है । इन पट्टियाँ पर एक स्पेशल कोड लिखा होता है और यही कोड हमे बताती है कि गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट क्या है ।

ये ही तीन पट्टियाँ है
यह कोड है A-25 , B- 26 , C-27 या D-29 । इन कोडो में A का मतलब जनवरी , फरवरी और मार्च महीने से होता है ,
B का मतलब अप्रैल , मई और जून होता है , C का मतलब जुलाई , अगस्त और सितंबर तथा D का मतलब अक्टूबर , नवंबर और दिसंबर होता है । कोड के पीछे दिए गए नंबर जैसे 25 , 26 , 27 या 29 यह एक्सपायरी ईयर बताते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here