छिंदवाड़ा – मध्य प्रदेश के मोहखेड विकासखंड में आज लोकायुक्त की टीम ने एक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है । मोहखेड़ विकासखंड में आजीविका मिशन के अधिकारी राजीव चौधरी को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
यह कार्रवाई महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं की शिकायत पर की गई।लोकायुक्त टीम ने उमरानाला रेस्ट हाउस में यह कार्रवाई अंजाम दी, जहां आरोपी अधिकारी रिश्वत की राशि ले रहा था। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।