खबर मध्यप्रदेश नगर के माता मां चौक स्थित गणेश मठ बिछुआ में कल 13 अप्रैल से दो दिवसीय मंदिर स्थापना वर्षगांठ महोत्सव प्रारंभ होंगा। गणेश मंदिर सेवा समिति के सचिव उमेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राचीन गणेश मठ के पीठाधीश्वर महंत महा मंडलेश्वर डाॅ वैभव अलोणी के सानिध्य में 13 व 14 अप्रैल को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 13 अप्रैल दिन शनिवार को प्रातः 7 से 9 बजे तक श्री गणपति महा अभिषेक, ध्वजारोहण और मंडल पूजन होंगा, तत्पश्चात प्रातः 9 बजे से 9 कुण्डीय श्री गणेश महायज्ञ शुरू होंगा। रात्रि 8 बजे से मंदिर प्रांगण में भजन संध्या आयोजित होंगी, जिसमें स्थानीय कलाकार प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम आयोजक समिति श्री अलोणी महाराज सेवा संस्थान गणेश मंदिर बिछुआ के द्वारा धर्म प्रेमियों से इस पुनीत महायज्ञ में सहभागी बनकर धर्मलाभ लेने की अपील की गई है।
मतदाता जागरूकता को बढाने के लिए समिति के द्वारा कार्यक्रम के आमंत्रण कार्ड में मतदान करने के लिए स्लोगन देकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है
14 अप्रैल को होंगा हरिनाम सप्ताह कार्यक्रम – मंदिर स्थापना वर्षगांठ महोत्सव के दूसरे दिन 14 अप्रैल को प्रातः 9 से 11 बजे तक श्री गणपति पूजन व संस्थान के संस्थापक संत श्री बाबा महाराज की प्रतिमा का अभिषेक किया जाएगा।
तत्पश्चात 11 बजे से हरिनाम सप्ताह कार्यक्रम में प्रवचनकर्ता सुरेन्द्र महाराज के द्वारा प्रभु महिमा का गुणगान किया जाएगा।
दोपहर 2 बजे से संत श्री तुरियानंद महाराज अनहोनी तामिया, अखिल भारतीय संत समिति प्रमुख आचार्य शुभेष शर्मन महाराज नईदिल्ली, संत श्री प्रेमानंद महाराज सर्रा छिंदवाड़ा, संत श्री माणिक महाराज वृंदावन धाम आदि संतों का अध्यात्मिक मार्गदर्शन प्राप्त होंगा। तत्पश्चात गुरु दीक्षा कार्यक्रम में महामंडलेश्वर डाॅ वैभव अलोणी के द्वारा शिष्यों को दीक्षा दी जाएगी। तदुपरांत भंडारे में महाप्रसादी वितरण के साथ दो दिवसीय महोत्सव का समापन होंगा।