छिंदवाड़ा- 10 अप्रैल 2024, दिन बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का छिंदवाड़ा आगमन होगा। जहां मुख्यमंत्री डॉ. यादव जिले के कोयलांचल में भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू के पक्ष में रोड शो करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 10 अप्रैल को सुबह 11ः00 बजे वायुयान से छिंदवाड़ा हवाई पट्टी पर आगमन होगा। जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा 11ः25 पर दमुआ हेलीपैड पहुंचेंगे। जहां 11ः25 से 12ः15 तक मुख्यमंत्री दमुआ नगर में रोड शो और नुक्कड़ सभा करेंगे। जिसके उपरांत मुख्यमंत्री का घोड़ावादी, डुंगरिया से जुन्नारदेव नगर आगमन होगा, जहां मुख्यमंत्री रोड शो कर नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगें। जुन्नारदेव के बाद मुख्यमंत्री 1ः10 बजे से 2ः30 बजे तक चांदामेटा एवं परासिया में रोड शो और नुक्कड़ सभा करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हेलीपेड परासिया से अहीरवाड़ा हर्रई के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। स्थानीय समय 3ः30 बजे मुख्यमंत्री ग्राम अहीरवाड़ा से मुंगवानी विस गोटेगांव के लिए प्रस्थान करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने भाजपा प्रत्यशी बंटी विवेक साहू के समर्थन में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के इस रोड शो में जन सामान्य से उपस्थित होकर उनका भव्य स्वागत करने की अपील की है।
आएंगे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. शेषराव यादव ने बताया कि अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नगरीय प्रशासन मंत्री मध्यप्रदेश शासन सह क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का 10 अप्रैल दिन बुधवार को विशेष वायुयान से इंदौर से चलकर दोप. 3.15 पर हवाई पट्टी छिंदवाड़ा पर आगमन होगा । इसके उपरांत विजयवर्गीय स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के साथ ही छिंदवाड़ा में रात्रि विश्राम करेंगे ।