छिंदवाड़ा।
12 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जेपी नड्डा जी के छिंदवाड़ा आगमन एवं दशहरा मैदान में आयोजित आमसभा में लोगों को आमंत्रित करने भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलेभर में घरों-घर पीले चावल और निमंत्रण पत्र दिए। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले पहुंच बुजुर्ग, महिला-पुरुषों को आमसभा में आमंत्रित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने भी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-08 लालबाग सागरपेशा में घरों-घर पीले चावल डालकर निमंत्रण दिया। इस अवसर पर भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता  इंद्रजीत सिंह बैस प्रमोद शर्मा , दीपांशु श्रीवास्तव , ऋषि ठाकुर , रिंकू बैस , यश कहार योगेश शर्मा , पिंटू यादव सतीश सोनी शुभम चरपे विशाल मराठा अमित सरेठा , नंदू भाई समेत अन्य उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here