छिंदवाड़ा/हर्रई। हर्रई भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित गुप्ता, महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती कामिनी शाह, एडवोकेट ओम प्रकाश चौकसे एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा तहसीलदार एवं नगर निरीक्षक को ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस के प्रत्याशी नकुलनाथ के विरुद्ध अनुसूचित जाति/ जनजाति एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की। शिकायत में बताया गया है कि, कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी नकुलनाथ के द्वारा ग्राम छिन्दी की आमसभा में सार्वजनिक रूप से हमारे आदिवासी नेता राजा कमलेश शाह को गद्दार एवं बिकाऊ नेता कहा है, जिससे समस्त आदिवासी समाज में अत्यधिक क्रोध व्याप्त है और सांसद प्रत्याशी नकुलनाथ के द्वारा ऐसे आपत्तिजनक शब्द किए जाने के कारण समस्त आदिवासी समाज और राजा कमलेश शाह की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है l अतः कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के विरुद्ध अनुसूचित जाति/ जनजाति एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जावे।