छिन्दवाड़ा:- मोहखेड़ के कामठी व दमुआ माल के उमरेठ में आयोजित दो ऐतिहासिक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये जिले के सांसद नकुलनाथ ने भाजपा को जमकर घेरते हुये कहा कि भाजपा ने पहले भी जनता को धोखा दिया और आज भी धोखा दे रही है। चुनाव से ठीक पहले भाजपा कह रही है कि रोजगार देंगे, कब देंगे पता नहीं, इसके पहले भी कहा था दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे जबकि 14 करोड़ से अधिक युवा बेरोजगार हो गये। किसानों की लागत दोगुनी हो गई पर आय आज भी जहां की तहां है।सांसद नकुलनाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब पचास किलो की यूरिया की बोरी मिला करती थी आज 40 किलो की यूरिया की बोरी आ रही और दाम अलग बढ़ गये। किसानों के खेतों में लगे विद्युत पम्प के बिजली बिलों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो चुकी है और सिंचाई के दौरान बिजली कटौती का सामना अलग कर रहे हैं। दाम पूरा देने के बाद भी पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही। वहीं उपज को उचित दाम नहीं मिलने से किसान आर्थिक रूप से टूट रहा है और कर्ज में डूबकर किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। सांसद श्री नाथ ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि भाजपा के लोग फिर से झूठ परोसने आयेंगे, किन्तु आप लोगों को उनके झांसे में नहीं आना है।







