छिंदवाड़ा :- भारतीय जनता पार्टी की रीति नीतिया से प्रभावित होकर हजारों की संख्या में जिला भाजपा कार्यालय छिंदवाड़ा में युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ली । जिसमें गुरैया सब्जी मंडी के व्यापारी भाई, वार्ड क्र. 10 एवं 14 के युवाओं, ग्राम सुरगी के युवा साथी एवं पगारा मंडल के युवाओं ने लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू, जिला प्रभारी संतोष पारिक, जिला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया । श्री साहू ने कहा कि युवाओं को भाजपा के विकास पर भरोसा है इसलिए लगातार युवा भाजपा से जुड़ते जा रहे है । हजारों की संख्या में युवाओं ने मोदी सरकार की जनहितकारी नीतियों और विकास से प्रभावित होकर भाजपा की ओर आ रहे है । कांग्रेस अपनी सामंतशाही और परिवारवाद के चलते किसी सामान्य व्यक्ति आगे आने का मौका नहीं देती है । कोई सामान्य व्यक्ति कांग्रेस में किसी बड़े पद पर पहुंचने का सपना भी नहीं देख सकता है इसलिए कांग्रेस का जहाज डूबने लगा है । इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय झांझरी, परासिया विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती ज्योति डेहरिया, पूर्व विधायक गंभीर सिंह चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे, जिला उपाध्यक्ष कमलेश उईके, दारा जुनेजा, जिला मंत्री सौरभ ठाकुर, भाजपा नेता संतोष पटेल, संजय पटेल, श्रीमती गरिमा प्रतीक दामोदर, नितिन तिवारी, विनोद मालवी, सीताराम डेहरिया, मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, रोहित पोफली, पंकज पाटनी, बलराम साहू, डॉ. कृष्णा हरजानी, मनोज चौरे उपस्थित थे ।
भाजपा की सदस्यता लेने वाले रैली के रूप में जिला कार्यालय पहुंचे जिसमें प्रमुख रूप से चिन्टू गोनेकर, सफीक भाई, विक्की कुशवाह, जमील भाई, राजकुमार कुशवाह, प्रदीप साहू, माला कहार, रानु कहार, विजय बाबूजी मण्डराह, निक्की सूर्यवंशी, प्रशांत जैन, रामेश्वर डाहके, फारूख भाई, प्रितम मण्डराह, मुकुंद देवरे, शुभम कुशवाह, विशाल चन्दन साहू, दिनेश अरछैया, सुरेश पटेल सुरगी, नवीन पटेल, सुनील पटेल, अनिल पटेल, केवल पटेल, सुधीर पटेल, दुग्गड़ पटेल, फूलभानशाह कवरेती, तिलकराम, अंतराम, दिनेश पटेल, प्रेमलाल यादव, गजेन्द्र तेलकर, शक्ति विश्वकर्मा, सुमित मालवी, टोनी भोला, रिषि दुबे, हरषू परतेती, प्रिंस श्रीवास्तव, राजा मालवी, दीपक साहू, संतोष मालवी, सौरभ पाल, तरूण दुबे, गज्जू यादव, रिष दुबे, अस्सू चौरसिया, कुणाल मालवी, दीपक पंद्राम, देवेश लोखंडे, विवेक विश्वकर्मा, अमन भारिया, संदीप रघुवंशी, सोनु सोनी, अनुराग विश्वकर्मा, राहुल भलावी, यश चौरिसया, विवेक मंडापी, विनय मंडापी, सोम सोनी, शिवांक चौरसिया, राजु परतेती, गोपाल रघुवंशी सहित हजारों युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here