लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को विजयी बनाने मुस्लिम समाज ने लिया संकल्प
छिंदवाड़ा- जिला भाजपा कार्यालय छिंदवाड़ा में अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच की बैठक भाजपा जिला प्रभारी संतोष पारीक एवं लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की उपस्थिति में संपन्न हुई I बैठक में पसमांदा मुस्लिम मंच के जिला अध्यक्ष आरिफ शाह एवं पदाधिकारियों द्वारा भाजपा प्रत्याशी का शॉल एवं श्रीफल से स्वागत किया गया I आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला प्रभारी संतोष पारीक ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बिना जाति,धर्म का भेदभाव किए सभी का समग्र विकास किया है और भारतवर्ष को 2047 तक विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया है जिसे पूरा करने हम सबको एकजुटता के साथ छिंदवाड़ा लोकसभा से विवेक बंटी साहू को विजयी बनाकर मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है I
बैठक में मुस्लिम समाज छिंदवाड़ा जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम समाज नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देकर विवेक बंटी साहू को विजयी बनाने का संकल्प लिया I इस अवसर पर पसमांदा मुस्लिम मंच के जिला अध्यक्ष आरिफ शाह,रहमत अंसारी,इरफान रजा,सकी अहमद, गयूर भाई, आशु भाई, ईमरान, राजा, इरफान, रफीक भाई सहित मंच के विधानसभा प्रभारी,जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे