छिदवाड़ा – भारत के नंबर 1 दुपहिया निर्माता कंपनी हीरो अपने ग्राहकों को परिवार की तरह मानती है यही कारण है कि हीरो परिवार लगातार बढ़ रहा है हीरो के छिदवाड़ा अधिकृत विक्रेता सत्कार हीरो भी अपने ग्राहकों की सविधाओं का हमेशा ख्याल रखता है इसी कड़ी में सत्कार हीरो ने अपने ग्राहकों के लिए 16
से 18 मार्च तक सर्विस एवं एक्सचेंज कार्निवल का आयोजन किया है जेल बगीचा छिदवाड़ा में होने वाले तीन दिवसीय कार्निवल में पेड सर्विस मात्र 99 रुपए में जॉयराइड पर 30% की छूट ऑइल एवं एसेसरीज पर 10% की छूट इन सबके अलावा अनेक लकी ड़ा और आकर्षक ऑफर के माध्यम से गिफ्ट पाने का सुनहरा मौका| कार्निवल में आप अपनी पुरानी गाड़ी को
एक्सचेंज कर शानदार लाभ प्राप्त कर सकते हैं आपको नई गाड़ी की खरीदी पर 5000- तक की छूट भी मिलेगी गुड लाइफ ग्राहकों को आकर्षक लाभ मिलेगा सत्कार हीरो द्वारा कार्निवल के दौरान निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण निशुल्क आंखों की जांच की सुविधा भी दी जा रही है इन सबके अलावा कार्निवल में आने वाले ग्राहकों के लिए निशुल्क आकर्षक गेम जोन और चाय स्वल्पाहार
की व्यवस्था भी निशुल्क होगी इस सुनहरे मौके का फायदा उठाकर अनेक और आकर्षक सुविधाओं का लाभ लेवे | यह अवसर दोबारा नहीं मिलेगा सिर्फ 16 से 18 मार्च तक जेल बगीचा छिदवाड़ा में यह सुविधा प्राप्त होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here