छिन्दवाड़ा _वर्तमान समय में राष्ट्र की विकास यात्रा हेतु मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिये लोकसभा चुनाव होने वाले हैं ,जो करीब आ गये है ,उसके लिए वर्तमान में मजबूत राष्ट्र की स्थापना एंव बड़े विकास के लिए यहां यात्रा नरेंद्र मोदी जी के बिगर अधूरी है ,राष्ट्र का हर वर्ग का व्यक्ति पंत प्रधान के लिए नरेन्द्र मोदी जी को देखना चाहता है
उसी तारतम्य में मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुये सीख समुदाय को प्रतिनिधित्व मिले यहां आशा मित्रमंडल छिन्दवाड़ा रखता है , मित्र मंडल के राजकुमार शर्माइ ने बताया की इसके लिए हमारे जिले के सामाजिक धार्मिक एंव कट्टर सनातनी की छबि के रूप शंटी बेदी जाने जाते हैं ,युवाओं में काफी लोकप्रिय व्यक्ति के धनी हैं ,मजबूर असहाय व्यक्ति की मददगार के रूप सदा खड़े रहते हैं ,ऐसी स्थिति को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के लिए उपयुक्त प्रत्याशी शंटी बेदी रहेंगे ,जो जिले का इतिहास बदलने में सक्षम है , शंटी बेदी का व्यक्तित्व उनकी कार्यशैली मददगार के रूप में जानी जाती है ,जिसमें निचला तबका हमेशा उनके साथ खड़ा मिलेगा ,उनकी इन्हीं सेवाओं के लिये आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रत्याशी जरूर बनाना चाहिए,
जिस से पूरे मध्यप्रदेश के सीख समुदाय को प्रतिनिधित्व करने का सुअवसर प्राप्त होगा,
Home Chhindwara News मध्यप्रदेश में सिख समुदाय को प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए,जिसमें उपयुक्त रहेंगे शंटी...