छिंदवाड़ा। चलते फिरते तीर्थ, वर्तमान के वर्धमान, युग श्रेष्ठ, संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज समतापूर्वक समाधि में लीन हो गए हैं। आचार्य श्री को सम्पूर्ण विश्व में दिनांक 25/2/2024 दिन रविवार को विन्यांजली दी जा रही है। सकल जैन समाज के आव्हान पर छिंदवाड़ा में भी सभी समाज विनयांजलि देंगे। रविवार दिनांक 25/2/24 को प्रातः 9:30 बजे अहिंसा स्थली गोलगंज में सकल जैन समाज छिंदवाड़ा के द्वारा विनयांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया है , जिसमे सम्मिलित होकर आप आचार्य श्री को अपनी विनयांजलि देवें। बता दें कि छिंदवाड़ा में आचार्य श्री के शुभ कदम अनेकों बार पड़े थे, जिससे छिंदवाड़ा धन्य हुआ।आयोजक संस्था ने सभी समाज की संस्थाओं के पदाधिकारी , गणमान्य जन एवं सभी आम नागरिकों को सभा में आमंत्रित किया है