निप्र। श्रीराम मंदिर निर्माण एवं प्राणप्रतिष्ठा के इस विष्वव्यापी महोत्सव मे आज जन-जन आनंदित है और अपनी आस्था किसी न किसी माध्यम से व्यक्त करते हुये इस महायज्ञ मे अपनी भागीदारी सुनिष्चित कर रहे हैं। इसी श्रृखला में शंटी बेदी मित्रमण्डल द्वारा आज के पावन दिन पर राम मंदिर की लड़ाई मे प्रमुख भूमिका निभाने वाले कार सेवकों को आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कार सेवक श्री रमेश पोफली जी ने तत्कालीन समय मे कारसेवकों के साथ हुई बर्बरता और कोठारी बंधुओं के बलिदान को याद करते हुये उपस्थित जनसमूह और नई पीढ़ी को आंदोलन के दौर से अवगत कराया और रामजन्मभूमि आंदोलन मे कार सेवकों की भूमिका पर प्रकाष डाला। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चन्द्रभान सिंह ने सभी कार सेवकों का वंदन करते हुये आज के दिन शंटी बेदी मित्र मण्डल के इस आयोजन की सराहना की और उन्होंने सभी छिन्दवाड़ा वासियों को भगवान श्री राम की प्राणप्रतिष्ठा के इस पर्व की शुभकामनायें प्रेषित की।
यह सत्कार कार्यक्रम श्री गुरजीत सिंह शंटी बेदी मित्रमण्डल ने श्याम टाकिज राम मंदिर प्रांगण मे आयोजित किया जिसमें कार सेवकों रमेश पोफली, शिव मालवी, रविन्द्र पोफली, सुदीप काले, पप्पू पाण्डे, अशोक संचेती, रामेसिंग चौधरी, राजेश बैस, पुरषोत्तम नौथानी, श्री हरिओम सोनी, राजू चरणागर, दीनदयाल मोहने, बीरबल साहू, राकेश शर्मा, महादेव गुप्ता, विवेक पोफली, राजू मिश्रा, लालू यादव एवं दिनेष श्रीवास्तव का स्वागत, पद प्रक्षालन, पुष्पाहार और शाल श्रीफल से सत्कार किया।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से शंटी बेदी के साथ धर्मेन्द्र मिगलानी, अभिलाष गौहर, दीपू बंसल, श्री सुनील ठाकुर,दिवाकर सदारंग, श्री दुर्गेष ठाकुर, श्री हिमाचल ठाकुर, श्री दुष्यंत दुबे, श्री शैलेन्द्र मालवी, श्री नंदकिषोर साहू, श्री राहुुल शर्मा, श्री ब्रजेष सोनी, श्री अभिषेक ठाकुर, श्री अक्कू बारापात्रे, सोनू कुकरेजा, सिद्धार्थ साहू, आदू पाठक, आषु तिवारी, अर्पित तिवारी, गणेष ठाकुर, मौसम बघेल, अरविंद चौरसिया राहुल गवांडे राजन विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।