छिन्दवाड़ा – आज 22 जनवरी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश मे उत्साह का माहौल बना हुआ है । देश के हर जगह में लोग विभिन्न तरीकों से अपना योगदान और कुछ न कुछ नया कर रहे है। इसी को लेकर छिन्दवाड़ा में भी कुछ नया करते हुए “The Coding Center” के संचालिका अंकित पेठे के कोडिंग सेंटर में गौरव पैठे (शिक्षक) अपने स्टूडेंट्स अभिषेक और कुश सिंह ठाकुर के साथ मिलकर एक ऐसा पेज बनाया है, जो कि आप अपने सेल्फी के साथ मंदिर की इमेज और रामायण के कोट्स के साथ लगाकर आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है कोई भी दिए गए लिंक पर जाकर फ्री में इसे कर सकता है और राम मंदिर से अपने आप को जोड़ सकता है।
आपको करना क्या है ये जाने:-
https://thecodingcentre.in/rammandir/
ऊपर दिए इस लिंक पर आपको क्लिक करना है जिससे एक पेज खुलेगा । जहाँ आपको अपना नाम लिखना होगा। आपको अपना नाम अंग्रेजी में लिखना है । नाम लिख कर उसके बाद आपको उस पेज में choose file ऑप्शन पर क्लिक करना है । उसके बाद आपको अपनी एक सेल्फी लेनी है या आप अपनी कोई और फ़ोटो सेलेक्ट करना चाहते है तो वो भी कर सकते है । फिर आपको राइट साइन पर क्लिक करना है । ये करने के बाद आप फिर से उसी पेज पर आ जाते है फिर सबमिट कर देते है। इसके बाद ये वेबसाइट स्वयं ही एक रैंडम मैसेज रामायण से संबंधित कोट्स के साथ आपके लिए एक बहुत सुंदर से वॉलपेपर भगवान राम जी के साथ generate कर देगा। जिसको आप मैसेज के रूप में अपने किसी भी फ्रेंड्स और परिवार के सदस्यों को भेजे और उनको भी इस लिंक पर जाने को कहे।
Generate वॉलपेपर के नीचे एक create a new Ram mandir selfi now पर क्लिक करके भी आप पेज पर जा सकते है।