छिन्दवाड़ा ।।5 00 वर्ष के लम्बे इन्तजार के बाद कल हम सभी भारत वंशी का सपना साकार हो रहा है।अयोध्या जी में कल प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होने जा रही है उसको लेकर छिन्दवाड़ा जिले भर में विभिन्न आयोजन हो रहा है इस कड़ी में शुभ अवसर पर कल दोपहर 12.30 बजे से चन्दनगांव स्थित माता मंदिर में पूजा अर्चना कर श्री राम की स्तुति की जायेगी।इस अवसर पर पूर्व महापौर श्रीमती कान्ता सदारंग,जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्री योगेश सदारंग,पार्षद श्री दिवाकर सदारंग के तत्वाधान में 101 किलो देशी घी के लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जायेगा। मंदिर की समिति ने सब से अनुरोध किया है कि श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सहभागी बन पुण्य लाभ अर्जित करे।