छिन्दवाड़ा ।। आज सुबह एक बोलोरो चालक ने A S I को टककर मारकर उनकी हत्या कर दी। परासिया के न्यूटन पेट्रोल पंप से डीजल भरा कर भागा कट्ठा बोलेरो माहुलझिर थाने के सामने A.S.I शर्मा के ऊपर चढ़ाई गाड़ी A.s.i.गंभीर रूप से घायल तामिया हॉस्पिटल से छिंदवाड़ा के लिए रेफर किया गया था बता दे माहुलझिर थाने का मामला एएसआई ने रोकने का प्रयास किया तो बुलेरो चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय एएसआई पर ही गाड़ी चढ़ा दी। जिससे एएसआई गंभीर अवस्था में छिंदवाड़ा ले जाया गया जहा उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एएसआई नरेश शर्मा जी की उम्र 52 वर्ष गाडरवारा के रहने वाले थे आम लोगो में अपने हसमुख छवि ब अच्छे व्यवहार के लिए जाने जाते थे
बता दे की बुलेरों चालक ने न्यूटन घाट पर कुछ व्यक्तियों को टक्कर मारी, फिर कुआंबादला का टोल तोड़ा फिर देलाखारी में एक गाय को टक्कर मारी और देलाखाड़ी का पुलिस स्टाफ भी टक्कर होते होते बचे फिर झिरपा आकर थाने के सामने एएसआई नरेश शर्मा के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और वही पर पलटा दी जिससे एएसआई को नाक कान वी सिर पर गंभीर चोट आई थी जिससे उनकी छिंदवाड़ा हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई !
बुलैरो वाहन चालक नशे की हालत में था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वाहन कों भी अपने कब्जे में ले लिया है