छिन्दवाड़ा ऑनलाइन गेम खेलना आज कल बहुत आम बात है, लेकिन ऑनलाइन गेम में भी क्या खेलते है और कितना ज्यादा खेलते है इस पर भी ध्यान सभी को रखना चाहिए। ऑनलाइन गेम खेलना एक युवक पर इस कदर भारी पड़ा कि उसे अपनी जान तक गवांनी पड़ी । ताजा मामला छिंदवाड़ा की शिवनगर कॉलोनी का है , जहां पर रहने वाले 23 साल के युवक ने ऑनलाइन गेम खेलने के चक्कर में अपनी जान गवा बैठा । शिवनगर कॉलोनी निवासी आयुष दुबे ने मंगलवार को जहर खा लिया था , जिसके बाद उसे गंभीर हालत में छिंदवाड़ा अस्पताल से नागपुर रेफर किया गया था । नागपुर के के अस्पताल में आज आयुष की मौत हो गई । कोतवाली पुलिस को दिए गए बयान में आयुष के परिजनों ने बताया कि मृतक ऑनलाइन गेम खेलता था जिसके चक्कर में उसके ऊपर ₹500000 रुपये का कर्जदार हो गया था। कर्ज की राशि न चुका पाने की टेंशन की वजह से उसने सुसाइड करने की कोशिश की और जान गवा बैठा । पुलिस के अनुसार मृतक युवक के पास से सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है बताया जा रहा है कि मृतक के पिता निजी कंपनी में सुपरवाइजर है।