ज़िलाधीश के मुख्य आतिथ्य में 15 को सम्पन्न होगा अक्षत सम्मान समारोह

ज़िले की प्रतिष्ठित संस्था अक्षत सम्मान समारोह समिति द्वारा प्रतिवर्ष छिंदवाड़ा ज़िले के वरिष्ठ साहित्यकार स्व. केशरी चंद चंदेल ‘अक्षत’ जी की स्मृति में सम्मान समारोह का आयोजन 15 जनवरी की शाम शहर में किया जाता है जो ज़िले एवं प्रदेश स्तर के अत्यंत ही गरिमापूर्ण आयोजनों में शामिल है। वर्ष 2024 के आयोजन के सन्दर्भ में अधिक जानकारी देते हुए विश्वेश चंदेल ने बताया कि आगामी 15 जनवरी दिन सोमवार को उक्त समारोह शाम 06:30 बजे से हिन्दी प्रचारिणी प्रांगण फव्वारा चौक के पास आयोजित किया जावेगा। उक्त आयोजन जिला कलेक्टर महोदय श्री मनोज पुष्प के मुख्य आतिथ्य, एसपी श्री विनायक वर्मा की अध्यक्षता एवं श्री मतीन खान (सहायक उपाध्यक्ष एवं स्पोर्ट्स हेड लोकमत समूह), राजेश भट्ट (कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी भोपाल) के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न होगा। जहाँ देश के ख्यातिलब्ध भजन एवं ग़ज़ल गायक पद्मश्री उस्ताद अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन अपने सुरों के माध्यम से दर्शकों को आनंदित करेंगे। इसके अतिरिक्त समारोह के विशेष सत्र सम्मान के क्रम में समिति द्वारा छिंदवाड़ा ज़िले की विभूतियों को सम्मानित किया जावेगा जिनमें सर्वश्री गोवर्धन यादव जी (वरिष्ठ कहानीकार), वरिष्ठ चित्रकार ध्रुव राधिका रामचन्द्र जी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं युवा वर्ग के मार्गदर्शक मनोज सोनी जी शामिल हैं। अक्षत सम्मान समारोह समिति ज़िले के सभी कला, संगीत प्रेमी एवं प्रबुद्ध जनों से निवेदन करती है समारोह में उपस्थित होकर इस गरिमापूर्ण आयोजन को सफ़ल बनाएँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here