शासन के आदेश अनुसार आगामी 22 जनवरी को सभी शासकीय कार्यालय में रंगरोगन, साफ सफाई किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं । इसी तारतम्य में आज पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा द्वारा पुलिस लाइन स्थित अति प्राचीन श्री राम मंदिर जाकर साफ सफाई की एवं मंदिर में आगामी 22 जनवरी को दृष्टिगत रखते हुए रंग रोगन पुताई साफ सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है ,उसका भी जायजा लिया । पुलिस लाइन में बट वृक्ष के हनुमान जी के मंदिर में जाकर अभी तत्कालीन रूप से कंक्रीट के फर्श के निर्माण का भी जायजा लिया । झाड़ू एवं पौछा लगाकर साफ सफाई की । पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थानों के साफ सफाई का भी जायजा लिया एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर साफ सफाई भी की । संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह रक्षित निरीक्षक श्री आशीष तिवारी सूबेदार श्री रोहित शेडे , कमला कुशवाहा उपस्थित रहे एवं पुलिस लाइन के लगभग 50 से ज्यादा कर्मचारी उपस्थित रहे साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त बाबू स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी अधिकारी साफ सफाई के दौरान उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here