छिन्दवाड़ा:- जिले के युवा सांसद श्री नकुलनाथ ने ए.डी.जी. आकाशवाणी मुम्बई वेस्ट जोन को पत्र लिखकर छिन्दवाड़ा के आकाशवाणी केन्द्र व स्थानीय कलाकारों के माध्यम से प्रसारित किये जाने वाले कार्यक्रमों की महत्ता से अवगत करते हुये लिखा कि महत्वपूर्ण सूचनाओं व कृषि आधारित जानकारियों व मनोरंजन का एक सशक्त माध्यम है छिन्दवाड़ा का आकाशावाणी केन्द्र। स्थानीय कला, संस्कृति व सभ्यताओं से श्रोताओं को अपने कार्यक्रमों के माध्यम से अवगत कराता आ रहा है। केन्द्र से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों के साथ ही स्थानीय स्तर के कार्यक्रम भी रोचक होते हैं।
सांसद श्री नकुलनाथ ने ए.डी.जी. मुम्बई वेस्ट जोन आकाशवाणी को लिखे पत्र में कहा कि छिन्दवाड़ा जिले के जागरूक ग्रामवासियों व नागरिकगणों ने मुझे छिन्दवाड़ा प्रवास के दौरान अवगत कराया कि आकाशवाणी के छिन्दवाड़ा प्रसारण केन्द्र से विगत कुछ दिवसों से सांध्यकालीन प्रसारण को बंद कर दिया गया है। यह केन्द्र मेरे संसदीय क्षेत्र की लोक संस्कृति, स्थानीय बोली व जिले के कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शन के लिये महत्वपूर्ण मंच प्रदान करने वाली एक उत्कृष्ट संस्था साबित हुई है। जिले के 60 से 70 आकस्मिक उदघोषक एवं कलाकार पूरी तन्मन्यता व गुणवत्ता के साथ केन्द्र में अनुबंध के आधार पर अनवरत सेवाएं प्रदान करते आ रहे हैं।