छिन्दवाड़ा:- महानगरों में रहकर महंगी फीस चुकाने के उपरांत जेईई, नीट व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिये प्रत्येक विद्यार्थी सक्षम नहीं होते हैं। आर्थिक परेशानियों के चलते कई बार प्रतिभावान छात्र-छात्रायें ऐसे विषयों की कोचिंग से वंचित रह जाते हैं, किन्तु पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ के प्रयत्नों से अब जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों की पढ़ाई में आर्थिक संकट बाधा नहीं बनेगी। नेताद्वय के प्रयासों से जल्द ही एक बार फिर नि:शुल्क कोचिंग प्रारम्भ होने जा रही है।

श्री कमलनाथ एवं श्री नकुलनाथ के प्रयासों से सचांलित होने वाली जेईई मेंस एवं नीट क्रैश कोर्स सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे एमपीपीससी, बैंक, रेल्वे, एसएससी, पुलिस आरक्षक आदि की निःशुल्क कोचिंग 18 जनवरी से प्रारम्भ होने जा रही है। जिसकी कक्षाएं सोनी कंप्यूटर एजुकेशन गुलाबरा में लगेंगी। विदित हो कि गत 3 वर्षों से जिले के विद्यार्थियों के लिए कॅरियर फर्स्ट के माध्यम से जेईई, नीट एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग निःशुल्क प्रदान की जा रही है। इस वर्ष भी आगामी 18 जनवरी से निःशुल्क कोचिंग का शुभारम्भ राजीव भवन में दोपहर 12 बजे से किया जावेगा। यह मिलेगा लाभ:- कार्यक्रम संयोजक श्रीमती कीर्ति सोनी ने बताया की जेईई एवं नीट की निःशुल्क कोचिंग में प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कक्षायें शाम 3 से 6 बजे तक लगेगी। प्रत्येक विद्यार्थियों को विषयवार शिक्षण के आलावा ऑनलाइन एप्प एम्बाइव के आईडी पासवर्ड दिए जावेगे। प्रत्येक नियमित विद्यार्थियों को निःशुल्क किताबे हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम की प्रदान की जावेगी।

यहां करें आवेदन:- प्रशिक्षण के लिए इच्छुक विद्यार्थी राजीव भवन में सादे कागज पर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन के साथ कक्षा ग्यारहवीं अथवा बारहवीं पास एवं स्नातक की अंकसूची, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट फोटो एवं जेईई मैन्स एवं नीट हेतु किये गए आवेदन फॉर्म की छायाप्रति आदि जमा करना होगा।

ऐसे होगा चयन:- निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रशिक्षणार्थियों का चयन ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से किया जावेगा। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले विद्यार्थियों के लिए सीटे आरक्षित रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here