छिन्दवाड़ा:- म.प्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व जिले के सांसद श्री नकुलनाथ ने आज सिद्ध सिमरिया धाम पहुंचकर संकट मोचन हनुमान जी के श्री चरणों में माथा टेका। प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश का पूजन करने के पश्चात मंदिर के गर्भगृह में विराजमान समस्त देवी-देवताओं की विधि विधान से पूजन अर्चन कर सर्वकल्याण की कामना की। जिले व नगर की जनता के लिये सुख, शांति व समृद्धि के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।
पूजा अर्चना के पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ मंदिर परिसर में मारुति नंदन सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीराम महोत्सव के कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। धर्मानुरागी कमलनाथ व नकुलनाथ ने कार्यक्रम के मंच से पवित्र राम नाम पत्रकों पर 108 बार राम नाम लिखने के उपरांत पत्रक आयोजन समिति के उपस्थित सदस्य को पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ सौंपा। पूर्व सीएम कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ ने मंच से“राम लक्ष्मण जानकी, जय बोले हनुमान की”जय घोष लगाया तो उनके साथ उपस्थित श्रद्धालु भक्तजनों ने भी जय घोष लगाये। कार्यक्रम के समापन उपरांत उपस्थित भक्तजनों को प्रसादी का वितरण किया गया। मारुति नंदन सेवा समिति के संरक्षक व धर्मानुरागी पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ की प्रेरणा से ही जिले में 21 दिवसीय श्रीराम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। विदित हो कि महोत्सव में पत्रकों पर राम नाम लेखन, राम नाम जाप, भंडारा व राम रक्षा स्त्रोतम का वितरण किया जा रहा है। जिला मुख्यालय सहित जिले की सभी विकासखण्डों पर कार्यक्रम का क्रम निरंतर जारी है।