छिन्दवाड़ा:- म.प्र से कांग्रेस के इकलौते सांसद श्री नकुलनाथ का आज पांच दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन हुआ। विशेष वायुयान से इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन उपरांत उनका कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनकी अगवानी की। हवाईपट्टी पर मीडिया के द्वारा जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र की चार भूमिगत कोयला खदानों को लेकर पूछे गये प्रश्न के प्रत्युत्तर में सांसद श्री नाथ ने कहा कि खदानों का मुद्दा संसद में उठायेंगे।
सांसद श्री नकुलनाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र की चार भूमिगत कोयला खदानों से हजारों लोगों को रोजगार प्राप्त होगा, किन्तु केन्द्र सरकार से खदानों को प्रारम्भ किये जाने की स्वीकृति प्राप्त नहीं हो रही है जिसको लेकर गत दिवस केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव से पत्राचार कर उनसे आग्रह किया है कि वे अविलम्ब कोयला खदानों को चालू करने की अनुमति प्रदान करें, क्योंकि पर्यावरण/ जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के पास वन संरक्षण अधिनियम 1980 के अन्तर्गत स्वीकृति हेतु विचाराधीन है। सम्बंधित मंत्रालय एवं सक्षम अधिकारियों ने इन खदानों के प्रस्तावों पर निर्णय लेने के स्थान पर जानकारी लेने अथवा जानकारी प्राप्त नहीं होना बताकर स्वीकृति प्रदान नहीं की है। सांसद श्री नाथ ने कहा कि इन सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं से केन्द्र वनमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है एवं आगामी दिनों में जल्द ही केन्द्रीय कोयला मंत्री से व्यक्तिगत भेंट कर कोयला खदानों को प्रारम्भ किये जाने को लेकर चर्चा की जावेगी।
विदित हो कि छिन्दवाड़ा जिले में वेर्स्टन कोल फील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के कन्हान क्षेत्र विधानसभा जुन्नारदेव में संचालित भूमिगत खदानें क्रमश: तानसी- 206.826 हे. मोहन-मोआरी खदान 255.117 हे.धाऊनार्थ 57.618 हे. व भारत ओपन कास्ट खदान 14.00 हे. के प्रस्ताव वन एवं पर्यावरण/जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के पास वन संरक्षण अधिनियम 1980 के अन्तर्गत