अंतरमहाविद्यालय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन 5 जनवरी को डेनियलसन डिग्री कॉलेज के द्धारा वर्ल्ड वाइड जिम में किया गया। जिसमें अतिथि डेनियलसन डिग्री कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी शरद स्टिंफन , बॉडी बिल्डिंग के प्रदेश अध्यक्ष रविकांत अहिरवार, अधिवक्ता नीरज सनकत, एसो.सचिव विक्रांत अहिरवार ने खिलाड़ीयो को पुरस्कृत किया। आयोजक महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी माईक प्रकाश ने बताया कि इस चैंपियनशिप में राजाशंकर शाह विश्वविघालय से संबद्धता प्राप्त महाविद्यालय के विभिन्न खिलाड़ी ने भाग लिया जिसमें पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा के अभिषेक मरकाम ने ओवर आल चैंपियन ऑफ चैंपियन मि. राजा शंकर शाह विश्वविघालय का खिताब जीता। साथ ही ग्रुप 55 किलो वजन वर्ग में प्रथम स्थान संतोष दर्शना 60 किलो वजन वर्ग में प्रथम स्थान अभिषेक मरकाम 75 किलो वजन वर्ग में प्रथम स्थान पवन यादव ने प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी का चयन आगामी माह में होने वाली ऑल इंडिया विश्व विद्यालय चैंपियनशीप के लिए किया गया है। चैंपियनशिप को सम्पन्न कराने में विशेष सहयोग जिला बॉडी बिल्डिंग एवं फिजिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने किया इसमें निर्णायक की मुख्य भूमिका अंतर्राष्ट्रीय जज रविकांत अहिरवार, विक्रांत अहिरवार, यासीन शाह, राजकुमार उइके, निभाई। अतिथि का आभार व्यक्त क्रीड़ा अधिकारी माईक प्रकाश ने किया।