खबर मध्य्प्रदेश ।। बिलासपुर में आयोजित हुई रेलवे जेड आर यू सी सी मेम्बरो की बैठक में जेड आर यू सी मेम्बर सत्येन्द्र ठाकुर ने किया छिन्दवाड़ा ज़िले का प्रतिनिधित्व
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की 18 वी बैठक बिलासपुर के रेलवे के महाप्रबंधक प्रशासनिक भवन मे महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें छिन्दवाड़ा ज़िले का प्रतिनिधित्व जेड आर यू सी सी मेम्बर के रूप में सत्येन्द्र ठाकुर ने किया मीटिंग के शुभारंभ में रेलवे महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार जी ने जेड आर यू सी सी मेंबरो का शाल श्री फल से सम्मानित किया श्री ठाकुर ने ज़िले के रेलवे विकास और यात्री सुविधाओं से संबंधित निम्न सुझाव रखे जो निम्नानुसार है
1.नागपुर से शहडोल प्रतिदिन बहाया छिन्दवाड़ा चलने वाली ट्रेन को शहडोल से अनुपपुर तक बढ़ाया जाये इसके जवाब में रेलवे महाप्रबंधक ने बताया कि शहडोल ट्रेन को अनुपपूर तक बढाने का प्रस्ताव रेलवे मंत्रालय को भेजा जा चुका है जल्द ही इसके आदेश आने की संभावना है
2.जबलपुर से लखनऊ के बीच चल रही चित्रकूट एक्सप्रेस को छिन्दवाड़ा तक तक बढ़ाये जाने का प्रस्ताव महीनों से लंबित है इसके जवाब में रेलवे विभाग द्वारा बताया गया कि गाड़ी संख्या 15205(लखनऊ -जबलपुर)चित्रकूट एक्सप्रेस जबलपुर 05.30 बजे पहुँचती है एवं अंतिम छोर के रखरखाव के पश्चात जबलपुर से लखनऊ के लिए गाड़ी संख्या 15206(जबलपुर -लखनऊ)चित्रकूट एक्सप्रेस बनकर 21.00 बजे प्रस्थान करती है इस गाड़ी का जबलपुर में लाई ओवर 15 घंटे 30 मिनट है यह गाड़ी पूर्व मध्य रेलवे (बरौनी) द्वारा परिचालित की जा रही है जिसका अंतिम छोर का रखरखाव पश्चिम मध्य रेलवे (जबलपुर)में होता है जबलपुर से छिंदवाड़ा (व्हाया नैनपुर) की दूरी एक ही दिशा में 263 किमी है एवं यात्रा अवधि लगभग 07 घंटा है इस गाड़ी को छिन्दवाड़ा (व्हाया नैनपुर )तक विस्तार करने के लिए लगभग 17.00 घंटे(14.00 घंटा यात्रा समय ,दोनों दिशाओं में +03.00 घंटा अंतिम छोर के रखरखाव )की आवश्यकता है उपलब्ध लाई ओवर में इस गाड़ी का छिन्दवाड़ा (व्हाया नैनपुर ) तक का विस्तारीकरण वर्तमान में संभव नहीं है इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड भेजेगे
3.सेवाग्राम ट्रेन का विस्तार छिन्दवाड़ा तक होना चाहिए इसके जवाब में रेलवे विभाग ने बताया गाड़ी संख्या 12139/12140(नागपुर छत्रपति शिवाजी मुंबई टर्मिनल -नागपुर)सेवाग्राम एक्सप्रेस का प्राथमिक रखरखाव नागपुर में होता है यह गाड़ी मध्य रेलवे द्वारा परिचालित है प्राथमिक रखरखाव की सुविधा छिन्दवाड़ा में उपलब्ध नहीं है अतः इस गाड़ी को छिन्दवाडा तक विस्तारीकरण करना वर्तमान में संभव नहीं है उक्त माँग को रेलवे बोर्ड को भेजेंगे
4.छिन्दवाडा मॉडल रेलवे स्टेशन मे बड़ा एफओबी(फूट ओवर ब्रिज)की जरुरत है दरअसल रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा मे एफओबी प्लेटफॉर्म से दूरी पर है इसके जवाब में रेलवे विभाग ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन पर एक 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज परसिया छोर पर बनाना स्वीकृत है
5.छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिग एरिया मे सुलभ शौचालय बनकर तैयार है पिछ्ले कई महीनो से यह बनकर तैयार है लेकिन इसे अब तक शुरू नही किया गया है इसके जबाव में रेलवे विभाग ने जवाब दिया कि छिन्दवाड़ा स्टेशन परिसर में सुलभ शौचालय के नीलामी की प्रक्रिया (E Aunction) के माध्यम से दिनांक 06-11-2023 को अवार्ड किया गया था परंतु संबंधित आवेदककर्ता द्वारा सुलभ शौचालय की लाइसेंस फ़ीस जमा नहीं किया गया है जिसके कारण उक्त सुलभ शौचालय बंद है अतः इसे पुनः (E -Auction) में module के तहत नीलामी दिनांक 30-12-2023 को की जा चुकी है अतः इसे जल्द ही पुनः चालू किया जायेगा
6.ट्रेनो के इंजन शटिंग के कारण चारफाटक के रेलवे क्रासिंग गेट को भी लगाना होता है जिसके कारण रेलवे चारफाटक का क्रासिंग गेट एक दिन मे 15 से 20 बार बंद करना होता है यह छोटी गाड़ियो के लिये एल एच एस व भारी व बड़ी गाड़ियों के लिये आरओबी बनाया जाना चाहिये इसके जवाब में संबंधित रेलवे अधिकारियों ने बताया कि छिन्दवाड़ा सिवनी मार्ग में चारफाटक के पास निर्मित आर ओ बी एल सी नंबर पी सी -23A km 989/2-3 को छिन्दवाड़ा नरसिंहपुर मार्ग से जोड़ने बाबत दिनांक 26-03-2022 को लोकनिर्माण विभाग एवं सेतु निर्माण छिन्दवाड़ा ke साथ रेलवे विभाग द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया जा चुका है जिसमें नये आर ओ बी का निर्माण फ़िज़िबल पाया गया था अभी तक राज्य शासन से नये आर ओ बी निर्माण करने हेतु प्रस्ताव अप्राप्त है रेलवे इस समस्या के निराकरण के लिए अपनी तरफ़ से हर संभव प्रयास करेगा
7.रेलवे स्टेशन मे यात्रियो की सुरक्षा की दृष्टि से जी आर पी थाने व आर पी एफ थाने का स्टाफ बढ़ाया जाना चाहिये iइसके जबाव में रेलवे के संबंधित विभाग ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आर पी एफ़ की तैनाती आवश्यकताओं एवं परिस्थितियों के अनुसार विभिन्न स्थानों पर गतिशील रूप से की जाती है इसके अलावा संवेदनशील एरिया में नई परिस्थितियों के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल के 233 अतिरिक्त पदो का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है जो अभी रेलवे बोर्ड पर लंबित है
8.रेलवे बुकिंग काउंटर मे कर्मचारियों की कमी है इसके कारण टिकट काउटर कर्मचारियो की कमी की वजह से कई बार बंद रखा जाता है इस समस्या को निराकरण के लिये बूकिंग स्टाफ बढ़ाया जाना चाहिये इसके जवाब में रेलवे विभाग ने बताया कि छिन्दवाड़ा बुकिंग कार्यालय में एक स्टेशन टिकिट बुकिंग एजेंट की नियुक्ति की जा चुकी है संबंधित स्टेशन टिकिट बुकिंग एजेंट दिनाँक11–12-2023 से टिकट वितरण का कार्य शुरू कर चुका है इसके अलावा पैसेंजर को मोबाइल टिकटिंग की माध्यम से घर से ही आसानी से टिकिट बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि बुकिंग काउंटर पर ज़्यादा भीड़ न बढ़े
9.छिंदवाड़ा गुड शेड मे कार्यरत हम्म्मालो
का पुलिस वेरिफिकेशन और रिकॉर्ड होना चाहिये इसके जवाब में रेलवे प्रशासन ने बताया कि इस विषय पर संबंधित ठेकेदार को सूचित कर दिया गया है कि छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन के अधीन कार्य करने वाले हम्मालों का पुलिस वैरीफ़िकेशन किया जाये और वैरीफिकेशन की प्रमाणित प्रति रेलवे में CGS/CWA को 45 दिन में प्रमाणित करे इस अवसर पर डी जी एम समीरकांत माथुर रेलवे के अन्य अधिकारी गण व जेड आर यू सी सी मेम्बर उपस्थित रहे