दिनांक 13 दिसंबर’24 को ऍफ़ डी डी आई छिंदवाड़ा परिसर में ऍफ़ डी डी आई छिंदवाड़ा व गुना परिसर के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी के लिए प्री प्लेसमेंट कार्यशाला किया गया आयोजन , जिसमे पैंटालून आदित्य बिरला ग्रुप से अतिथि प्रवक्ता के रूप में श्री प्रेम पंकज ( पश्चिम जोन के एच.आर. प्रमुख ), श्रीमती रितिका (जोनल टी.ए. लीड ) एवं श्री मनोज ओझा ( क्षेत्रीय प्रबंधक – एच.आर.) जी ने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को आने वाले समय में रिटेल क्षेत्र में भविष्य ,रोजगार के अवसर की चर्चा की गई। छिंदवाड़ा परिसर के केंद्र प्रभारी श्री अरित्रा दास व ऍफ़ डी डी आई गुना परिसर से आये प्री प्लेसमेंट कार्यक्रम के समवयक ,सहायक प्रबंधक (कॉर्पोरेट एवं पब्लिक रिलेशन ) श्री मनोज कुमार शर्मा जी में आगे की जानकारी देते हुए बतलाया आगामी समय में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के प्लेसमेंट ड्राइव में पैंटालून ,आदित्य बिरला ग्रुप से आये हुए अधिकारियो ने अच्छे पैकेज के साथ आने की अपनी सहमति प्रदान की है , जैसा की हमें ज्ञात है पुरे देश में ऍफ़ डी डी आई संस्थान कुछ चुनिंदा शहरों में स्थित है उनमे से म. प्र. में छिंदवाड़ा व् गुना में है जहा युवाओ को फुटवियर डिज़ाइन, फैशन डिज़ाइन व रिटेल मैनेजमेंट में स्नातक व परास्नातक की शिक्षण प्रशिक्षण प्रदान करने के उपरांत विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाते है।