छिंदवाड़ा।तिरोले कुनबी समाज का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया
वार्षिक सम्मेलन में समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि समाज के भवन को बनाने की जिम्मेदारी मेरी है जितनी भी राशि लगेगी उसकी व्यवस्था की जाएगी ।
सांसद श्री साहू ने कहा कि तिरोले कुनबी समाज एकता में आगे है,समाज के लोगों को जोड़े रखने ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए, समिति द्वारा समाज के लिए अच्छे काम किए जा रहे हैं सांसद ने कहा कि समाज को सही रास्ते में लाना है तो हमें बच्चों को अपने परंपराओं संस्कृति सभ्यता से समाज को जोड़े रखने की आवश्यकता है। जब बच्चे समाज से बाहर निकलते हैं तो पश्चिमी संस्कृति को ग्रहण कर लेते हैं सांसद ने कहा कि कार्यक्रम में समाज की बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति समाज की एकता को दर्शाता है।
कार्यक्रम को सागर की सांसद श्रीमती लता वानखेड़े जी ने भी संबोधित किया। जिला भाजपा के अध्यक्ष शेषराव यादव, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, पूर्व विधायक अजय चौरे,श्रीमती विजय यादव, चंद्रकुमार (चंदू जैन) समाज के अध्यक्ष चंद्रभान देवरे सहित समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
सांसद ने तिरोले कुनबी समाज को फ्रीजर के लिए 1 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की।