दुर्घटना की संभावनाओं को देखते हुए लिया संज्ञान…
छिंदवाड़ा। सिवनी रोड में आये दिन गड्डो के कारण दुर्घटनाएं दिनों दिन बढ़ रही थी इसी को देखते हुए नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के महापौर ने अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए सिवनी रोड की क्षतिग्रस्त सड़कों का संज्ञान लिया। महापौर ने स्थल पर पहुंचकर पुराने कुंडीपुरा थाने के आगे क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का उन्नयन कार्य 1.05 करोड़ की राशि से कायाकल्प अभियान से करने के निर्देश दिए। इस दौरान वरिष्ठ नेता जगेंद्र अल्डक, मनोज सक्सेना, सहित कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली उपस्थित रहे।