छिन्दवाड़ा – छिन्दवाड़ा में विगत दिनों c b i की टीम नर्सिंग कॉलेज में हो रहे फर्ज़ीवाड़े की जांच करने पहुँची थी। जिले की सभी नर्सिंग कॉलेज में c b i की टीम कॉलेज की बिल्डिंग उनकी फैक्लटी उनकी लाईब्रेरी उनका लैब व टेक्नीशियन आदि बहुत से पहलुओं में जांच करने पहुँची थी । इस दौरान एक कॉलेज ने c b i की आंख में धूल झोंक किसी दूसरे नागपुर रोड स्थित नामचीन कॉलेज की बिल्डिंग को 2 दिन के लिए 3 लाख रुपये में किराए से लेकर उसे अपना कॉलेज बताकर फर्ज़ीवाड़ा किया है। अब इसकी शिकायत c b i को किया जाना है आगे इस खबर की पूरी पड़ताल देखे खबर मध्यप्रदेश में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here