–
छिन्दवाड़ा:- चार करोड़ ईकत्तीस लाख राम नाम लेखन हेतु पत्रकों का वितरण घरों-घर किया जायेगा और राम नाम लेखन के उपरांत उन पत्रकों को समारोह पूर्वक श्री अयोध्या जी ले जाया जावेगा। मारुति नंदन सेवा समिति का उद्देश्य है कि प्रभु श्रीराम के नाम का लेखन छिन्दवाड़ा-पांढुर्ना जिले के प्रत्येक धमप्रेमी बंधु के घर में हो ताकी जो अयोध्या जी ना पहुंच पाये उनकी प्रभु श्रीराम के प्रति अटूट आस्था भगवान तक राम नाम पत्रकों के माध्यम से पहुंच सके। पिता की अज्ञा पाकर चौदह वर्षों तक वनवास में रहना और परिवार का वियोग सहना, मर्यादा में रहकर, त्याग और अहंकार को जलाकर, शबरी का जूठा बेर खाकर मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाये भगवान श्रीराम के नाम की महिमा अपार है। रामनाम का जप ही सबसे बड़ा तप है, श्रीराम महोत्सव को लेकर आज सौंसर व पांढुर्ना में बैठकों का आयोजन किया गया। उक्त दोनों ही बैठक में आयोजन समिति मारुति नंदन सेवा समिति ने उक्त उदगार व्यक्त किये।