निगमायुक्त खुद मैदान में
अतिक्रमणकारियों पर की सख्ती
छिंदवाड़ा :- नगर निगम अब बड़ी कार्यवाही का मूड बना चुकी है गर निगम आयुक्त राहुल सिंह ने खुद मोर्चा संभल लिया है आज गांधीगंज क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की। देर शाम निगमायुक्त एवं कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली निगम के अतिक्रमण दस्ते के साथ गांधीगंज क्षेत्र में पहुंचे जहां पहुंचते से आयुक्त ने दुकानों के बाहर रखे हुए समाना को जप्त करने के निर्देश दिए देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में इस कार्यवाही से अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मच गया एवं व्यापारियों ने समान को दुकानों के भीतर रखना प्रारंभ कर दिया। इसके साथ ही आयुक्त ने गन्दगी पाए जाने पर दुकानदारों के विरुद्ध चालान करने के निर्देश दिए। अतिक्रमण पर सख्ती करते हुए निगमायुक्त ने सात दुकानदारों पर 3500 रुपए के चालान किए। इसके उपरांत आयुक्त ने निगम अमले सहित क्षेत्र का भ्रमण किया। आयुक्त ने एक निर्माणधीन भवन के आवासीय अनुज्ञा होने एवं उसके व्यवसायिक निर्माण पर कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए