छिन्दवाड़ा।। संतोषी माता मंदिर इमलिया बोहता में भंडारा वितरण प्रति शुक्रवार किया जाता है इस भंडारे में श्रद्धालु की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है इस शुक्रवार भी श्रद्धालु ने बड़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण किया।इस भंडारे का आयोजन जिसमे मुख्य रूप से शैलेंद्र मालवी,दसरत मालवी,आनंद उईके नीरज इवनती,जितेंद्र कुमरे आदि का सहयोग भंडारा में मिलता है जय मां संतोषी