खबर मध्यप्रदेश ।। नींबू एक ऐसा फल है जो हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। नींबू में कई गुण होते हैं।
लेकिन अगर एक नीबू खरीदने के लिए आपको हजारों रुपए चुकाने पड़े तो क्या आप खरीदेंगे ?
नींबू बाजार में आसानी से और कम कीमत पर उपलब्ध है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कीमती नींबू के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 27000 रुपये (महंगा नींबू) है, यह कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे। लेकिन ये सच है।
तमिलनाडु के एक मंदिर में भगवान को चढ़ाए गए एक नींबू की कीमत 27000 रुपए है। यहां मंदिर में 11 दिनों तक विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इस उत्सव के अंत में चढ़ाए गए नींबू की नीलामी की जाती है। इस त्यौहार में लगभग 9 नींबू चढ़ाए जाते हैं। इस बार प्रशासन को रु. 68,000 प्राप्त हुए।

उनमें से एक ने 27 हजार रुपये देकर एक नींबू खरीदा. मंदिर की यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस पर्व के पहले 9 दिन हर रोज एक नींबू चढ़ाया जाता है। तिरुवानैनल्लुर और उसके आसपास के क्षेत्र के निवासियों का मानना है कि इन नींबू को रखने से समृद्धि होती है। उनका यह भी मानना है कि यह नींबू नि:स्तान दंपत्ति को संतान सुख प्राप्त कराने में भी सहायक है। जिन लोगों के बच्चे होते हैं वह इन्हें समद्धि और बेहतर स्वास्थ्य के लिए खरीदते हैं। मंदिर से जुड़े लोगों का मानना है कि पहले दिन चढ़ने वाले नींबू को सबसे शुभ और शक्तिशाली होता है। इस नींबू कीमत इस बार 27 हजार रुपए लगी। जबकि दूसरे और तीसरे तीन चढ़ने वाली नींबू की नीलामी 6-6 हजार रुपए में हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here