-सांसद नकुलनाथ के निलम्बन की खिलाफत की
छिन्दवाड़ा:- केन्द्र की भाजपा सरकार सांसदों के तर्कसंगत सवालों का जवाब देने से पीछे हट रही है, इसलिये वह सांसदों के निलम्बन का सहारा ले रही है, ताकी कोई भी सवाल ना पूछ सके और जो प्रश्न करें उसे निलम्बित कर राह से हटा दिया जाये। सदन के स्थापित नियमों के अनुरूप आचरण रखने के बावजूद सांसद श्री नकुलनाथ का निलम्बन किया जाना भाजपा सरकार की तानाशाही को दर्शा रहा है। देश के 146 सांसदों पर निलम्बन की कार्यवाही से यह सार्वजनिक हो चुका है कि भाजपा लोकतंत्र का गला घोंटने पर पूरी तरह से आमादा हो चुकी है। सरकार के तानाशाहपूर्ण रवैये व सांसद श्री नाथ के निलम्बन से आक्रोशित छिन्दवाड़ा विधानसभा युवक कांग्रेस ने आज केन्द्र की भाजपा सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।