भाजपा ज़िला अध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ विरोध प्रदर्शन
छिंदवाड़ा: संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तृणमूल नेता कल्याण बनर्जी का पुतला फूंका। भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ता फव्वारा चौक पर एकत्रित हुए और लोकतंत्र का मखौल उड़ाने वाले नेताओं के विरोध में प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला भी दहन किया। बता दें कि टीएमसी सांसद कल्याण बैनर्जी ने मंगलवार को संसद के बाहर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल की, उनकी इस हरकत का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी तालियां बजाते हुए वीडियो बनाते रहे। कांग्रेस नेताओं की इस हरकत से जनता जनार्दन में आक्रोश है। इस हरकत से भाजपा ने राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी के पुतले जलाए हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी और कल्याण बैनर्जी ने न सिर्फ उपराष्ट्रपति का, बल्कि पूरे देश का अपमान किया है। इस कृत्य पर उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। बंटी साहू ने कहा है की राष्ट्र हित में समर्पित नेताओं का मखौल उड़ाना राहुल गांधी और कांग्रेस की पुरानी आदत है। उनकी लोकतंत्र में आस्था नही है इसलिए वो लगातार ऐसा कृत्य करते हैं। विरोध प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, जगेन्द्र अल्डक, श्रीमती गरिमा प्रतीक दामोदर, संजय पटेल, रिजवान कुरैशी, पंकज पाटनी, दीनदयाल मोहने, दिनेश मालवी, कुंदन मिगलानी, रंगू यादव, बिट्टू मंडराह, अनुज मल्होत्रा, रवि मालवी, नवीन बारस्कर, माइकल पहाड़े, नितिन मरकाम, शिवा सरसवार, सुदीप काले, मयूर पटेल, रामेश्वर ठाकरे, अलकेश साव, अरविंद राजपूत, त्रिलोक राउत, सत्येन्द्र सेमेकर, मनीष निर्मलकर, नितिन तिवारी, राहुल रसेला, अंकित सोलंकी, बबलू पराते, परेश सिन्हा, मुक्कू लालवानी, शैलेन्द्र यादव, सक्षम अग्रवाल, बिट्टा, मंगेश कपाले, गोपाल नाथानी, यश गुप्ता, नौशाद उद्दीन, लकी पाल, विक्रम शक्रवार, कालू अर्नेजा, नरेन्द्र अग्रवाल, राजेश राउत, नितिन राउत, पप्पू ठाकुर, सत्येन्द्र सेमेकर, प्रथम सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे ।