प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन के लिए रोजाना हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। यहां श्रद्धालुओं को सोशल मीडिया पर खबर मिली कि स्वामी प्रेमानंद जी महाराज की प्रतिदिन होने वाली पद यात्रा बढ़ती भीड़ और उनके स्वास्थ्य को देखते हुए स्थगित कर दी गई है।
सोमवार रात ढाई बजे वे राधाकेलि कुंज के लिए कार से निकले। बड़ी संख्या में श्रद्धालु सड़क पर दर्शन के लिए खड़े रहे, लेकिन दर्शन नहीं हो सके।
संत प्रेमानंद महाराज लंबे समय से रात ढाई बजे छटीकरा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण शरणम स्थित आवास से पैदल ही अपने अनुयायियों के साथ रमणरेती स्थित श्रीराधाकेलि कुंज आश्रम के लिए निकलते हैं। ऐसे में उनके दर्शन के लिए देश के विभिन्न शहरों के हजारों श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए सड़क पर इंतजार करते हैं।
रात ढाई बजे श्रीकृष्ण शरणम से लेकर रमणरेती स्थित श्रीराधाकेलि कुंज आश्रम तक हजारों श्रद्धालु सड़क किनारे खड़े होकर संत प्रेमानंद के दर्शन करते थे। सोमवार की शाम संत प्रेमानंद के फेसबुक अकाउंट वृंदावन रास महिमा पर जारी संदेश जारी किया गया।
बताया गया कि महाराज अब पदयात्रा करते हुए आश्रम नहीं पहुंचेंगे, लेकिन अधिकतर भक्तों ने इस नोटिस का संज्ञान नहीं लिया और सड़क किनारे संत के दर्शन के लिए पहुंच गए थे।
श्री हित राधा केलि कुंज पारिकर श्रीवृंदावन धाम द्वारा जारी संदेश में कहा गया है कि महाराज के स्वास्थ्य और बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए निर्णय लिया गया है।