छिन्दवाड़ा ।। मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शास.पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा में बनाए गए पूरे मतगणना परिसर और वहां की हर एक गतिविधि पर ड्रोन कैमरा, लगभग 100 सीसीटीवी कैमरा और वीडियोग्राफी के माध्यम से पैनी नजर रखी जा रही है। स्ट्रॉन्ग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम मशीनों के परिवहन पर भी पूरी नजर रखी जायेगी। इसके लिए पूरी गैलरी और सीढ़ियों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और रिकॉर्ड भी संधारित रखे जाएंगे।