छिन्दवाड़ा ।। छिन्दवाड़ा के परासिया रोड स्थित लुइस फ्लिप्स शो रूम के कर्मचारी के साथ मारपीट और गाली गलौच का मामला सामने आया है बात उसे समय की है आज जब 10:45 पर दुकान के सामने बोर्ड लगाने को लेकर डॉक्टर संदीप जैन और उसके स्टाफ के द्वारा मयंक बोकडे के साथ गाली गलौज और हाथापाई हो गई यह पूरी घटना रोड पर सरे आम हुई है बीच बचाव कर मामले को शांत किया गया इसको लेकर में मयंक बोकडे पुलिस में शिकायत की गई है इस पूरी घटना सीसीटीवी पर कैद हो गई है। सोशल मीडिया में पूरा मामला वायरल हो रहा है देखें वीडियो