एक ओर जहां मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन कटिबध है वहीं दूसरी ओर अधिकारियों की लापरवाही के कारण मतदान प्रक्रिया में शामिल मतदान कर्मी ही अपने मतदान के अधिकार से वंचित हो रहे हैं । आश्चर्य की बात तो यह भी है कि इस दिशा में अधिकारियों द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहे हैं ।
छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा तहसील में अधिकारियों की लापरवाही के कारण बहुत से मतदान कर्मियों को पोस्टल बेलेट के लिए आवश्यक ईडीसी जारी ही नहीं किए गए हैं जिसके कारण एक सैकड़ा से अधिक मतदान कर्मी अपने मतदान के अधिकार से वंचित हो गए हैं । कर्मचारियों ने इस संबंध में अपने अधिकारियों को अवगत भी कराया लेकिन उनके द्वारा समय से आवेदन न किए जाने की बात कह कर मामले को समाप्त कर दिया गया ।
अधिकारियों का कहना है कि मतदान कर्मियों ने समय से आवेदन नहीं किया इसलिए उनको पोस्ट बैलेट जारी नहीं किए गए परंतु गौरतलाप यह भी है कि अगर कर्मचारियों ने आवेदन नहीं किया था तो अधिकारियों को उन्हें समय रहते अवगत करना आवश्यक था । प्रशासनिक मजबूरी के कारण कर्मचारी इस संबंध में मीडिया से बात करने में कतरा रहे हैं ।
पूरे देश में जहां मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए एवं प्रशासन सहित चुनाव आयोग दिन पर दिन नए प्रयास कर रहा है वहीं अधिकारी अपनी लाल फीताशाही के चलते अपने ही कर्मचारियों से मतदान करवाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं ।