–
छिन्दवाड़ा:- सन 1980 से निर्धारित मतदान विधी के पूर्व शासन के निर्देशानुसार प्रचार विराम के अंतिम दिन श्री कमलनाथ ने अपने सभी चुनावों की ऐतिहासिक जनसभा जामई में ली है। अपनी चुनावी परम्परा के अनुसार आज भी श्री कमलनाथ ने जामई में आयोजित ऐतिहासिक जनसभा में अपने उदगार व्यक्त किये। श्री नाथ का यह उदबोधन चुनावी भाषण नहीं बल्कि अपने परिवार के सदस्यों के बीच एक खुली चर्चा की कि हमने बीते वर्षों में क्या खोया, क्या पाया और हमारी नेक नीयत के बदले में सत्ता के दलालों ने हमारे घर-घर हमारे छिन्दवाड़ा को क्या-क्या क्षति पहुंचाई।
श्री कमलनाथ ने पूर्ण आत्मविश्वास से कहा कि जामई में डब्ल्यूसीएल की जमीन पर पट्टों का कोई विवाद नहीं रहेगा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही इस समस्या का तत्काल निराकरण किया जावेगा। उन्होंने अपने पंद्रह महीने के कार्यकाल की जानकारी देते हुये बताया कि हम छिन्दवाड़ा वाले धोखेबाज या दगाबाज नहीं है मैं चाहता तो विधायक खरीद सकता था परन्तु सौदेबाजी की कुर्सी पर अगर मैं बैठता तो मेरे अपने छिन्दवाड़ा परिवार के लोग ही मुझसे नाराज होते जाते।