अन्नदाताओं को जरूरत के वक्त किसी के सामने हाथ ना फैलाना पड़े इसलिए किसान सम्मान निधि योजना लायी गई: विवेक बंटी साहू
छिंदवाड़ा। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू द्वारा सोमवार को छिंदवाड़ा विधानसभा के ग्राम टेकाथांवरी, चौसरा, मेड़कीताल, कसारढाना, मडकाढाना, धनौरा गोसाई, उमरिया ईसरा, खुटिया. में जनसंपर्क किया गया। ग्राम वासियों ने भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू का फूल मालाओं और आतिशबाजी से स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा कि, भाजपा ने संकल्प पत्र में ये संकल्पित किया है कि भाजपा सरकार आने पर किसानों से गेहूं 27 सौ और धान 31 सौ रुपए क्विंटल देगी। श्री साहू ने कहा कि भाजपा सरकार जो घोषणा करती है उसे उसी कार्यकाल में पूरा भी करती है। भाजपा सरकार जिस योजना का भूमि पूजन करती है उस योजना का लोकार्पण भी उसी कार्यकाल में करती है। श्री साहू ने कहा कि ये भाजपा की घोषणा नहीं संकल्प है। श्री साहू ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को किसान सम्मान निधि से सम्मानित कर रही है ताकि अन्नदाताओं को जरूरत के वक्त किसी के सामने हाथ ना फैलाना पड़े। भाजपा सरकार ने इसी उद्देश्य से लाडली बहना योजना लागू की है ताकि हमारी बहनों को भी जरूरत में किसी के सामने हाथ ना फैलाना पड़े। हमारी बहने सशक्त बने और वे परिवार को सक्षम और समृद्ध बना सकें।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के साथ भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय पटेल, मंडल अध्यक्ष ओम पटेल, संतोष चन्द्रवंशी, रामता चन्द्रवंशी, अलकेश साव, अनुज चौधरी, उमेश चौधरी, चन्द्रपाल पटेल, हरिराम पाल, कृष्णा परतेती, शंकर उईके, श्रीमती कंचन ठाकुर, धर्मेन्द्र पाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे