-लालबाग चौक और बोरिया में हुई विशाल जनसभा
छिन्दवाड़ा:- भाजपा सरकार की योजनायें और परियोजनायें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं तक सीमित होती है या फिर कागजों में सिमटकर रह जाती है अगर किसी योजना का क्रियान्वयन हुआ भी तो वह घोटाले या फिर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है। उज्जैन में महाकाल लोक निर्माण में घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला, नर्सिंग घोटाला सहित सैकड़ों योजनाओं और परियोजनाओं में खूब भ्रष्टाचार हुआ है, जिसका क्रमबद्ध तरीके से खुलासा भी हो रहा है। उक्त उदगार आज पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने नगर के लालबाग चौक एवं बोरिया में आयोजित जनसभा में व्यक्त किये।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने दोनों ही जनसभा में उपस्थित अपार जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज म.प्र. में 3 करोड़ नौजवान बेरोजगार है इनमें से 1 करोड़ 20 लाख युवा ई श्रम पर पंजीकृत भी है जो महज 8 से 10 हजार रुपयों की मासिक वेतन पर कार्य करने को मजबूर है। जिले और प्रदेश के अन्नदाता को 18 साल से आय दोगुनी करने का सपना दिखाया जा रहा है किन्तु वास्तविक स्थिति आप सभी के सामने हैं। किसान खाद और बीज के लिये कतार में खड़ा है, अपनी उपज बेचने और उचित दाम प्राप्त करने के लिये बिचौलियों का शिकार हो रहा है और शिवराज अपने आपको किसान हितैषी और किसान का बेटा कहते नहीं थकते। मैंने पंद्रह माह की सरकार में प्रदेश के 27 लाख और जिले के 75 हजार किसानों का कर्ज माफ किया। भाजपा को यह रास नहीं आया और उन्होंने सरकार गिरा दी अब सरकार गिराने वालों को सबक सिखाने का समय आप लोगों का है। प्रदेश और छिन्दवाड़ा के भविष्य को चौपट करने वालों को जवाब देने की तारीख 17 नवम्बर निर्धारित की गई है।