–
छिन्दवाड़ा:- सिंगोड़ी में घटित हृदय विदारक सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हुये दो बच्चों को गहन चिकित्सा हेतु श्री नकुल-कमलनाथ के निर्देश पर श्योरटेक अस्पताल नागपुर भिजवाया गया है। घटना की विस्तृत जानकारी मिलते ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायल बच्चों की जानकारी ली एवं श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ के निर्देशानुसार उन्हें नागपुर के लिये रवाना किया।
विदित हो कि छिन्दवाड़ा से नरसिंहपुर जाते समय केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जनशक्ति राज्य मंत्री की तेज रफ्तार गाड़ी ने ग्राम सिंगोड़ी में मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी थी जिसमें निरंजन चन्द्रवंशी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई एवं उनके दो पुत्र संस्कार चन्द्रवंशी एवं निखिल चन्द्रवंशी भूला मोहगांव निवासी व एक अन्य बालक पिपपरिया निवासी चंदन चन्द्रवंशी गम्भीर रूप से घायल हुये हैं, जिसमें से संस्कार एवं चंदन को नागपुर भिजवाया है।