-अमरवाड़ा अंचल में सांसद ने पंद्रह ग्रामों में किया रोड शो

छिन्दवाड़ा:- जिले के सांसद नकुलनाथ ने आज आदिवासी बाहुल्य अंचल के पन्द्रह दूरस्थ ग्रामों में अपना धुंआधार जनसम्पर्क करते हुये ग्रामीणजनों से सौजन्य भेंट कर कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश शाह को पुन: सफल बनाने की अपील की ।

सांसद ने अपने रोड शो के दौरान अपनी नुक्कड़ सभाओं में महिलाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि हर मंच से जिले एवं प्रदेश की महिलाओं को अपनी बहन, अपनी भांजी बताने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री जनता को बतायें कि ठीक चुनाव के समय इन्हें बहनों की याद आई है पिछले 18 वर्षों से गरीबी, महंगाई और महिला अत्याचार झेल रही महिलाओं की इन्होंने कभी सुध नहीं ली।

श्री नकुलनाथ ने कहा कि जब कमलनाथ जी ने प्रत्येक महिलाओं को 15 सौ रुपये प्रतिमाह और पांच सौ रुपयों में रसोई गैस सिलेण्डर देने की घोषणा की तब इनके अन्दर का भाई जागा और बहनों के वोट लेने के लिये यह तरह-तरह के प्रलोभन देने लगे हैं। सांसद नरे यह भी कहा कि जिला सहित पूरे प्रदेश की जनता यह पूछ रही है कि बहनों को कब तक गुमराह करोगे। जबकि इसके विपरीत श्री कमलनाथ ने अपने प्रदेश की बेटी, बहन, मां और बुजुर्ग दादी, नानी तक की चिंता करते हुये सम्पूर्ण वर्ग के विकास के लिये 101 वचन दिये हैं जो प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनते ही पूरे किये जायेंगे।

सांसद नकुलनाथ ने आज ग्राम खुलशान, खिरेटी, मोहली माता, कहुआ, हिर्रीपठार, कुम्हडी व छिन्दी में जनसम्पर्क कर सभी से कांग्रेस को सफल बनाने की अपील की, उन्होंने कहा कि आपका एक वोट दो-दो काम करेगा आपके एक ही वोट से कमलेश शाह विधायक बनेंगे और कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here