छिन्दवाड़ा भारतीय जनता पार्टी में राजनीति में चाणक्य के नाम से मशहूर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के छिन्दवाड़ा के जुन्नारदेव की सभा मे छिन्दवाड़ा में प्रत्याशी विवेक साहू बंटी के बारे में भरे मंच से ये दम्भ के साथ दावा करने की इस बार बंटी साहू M.L.A बनने जा रहे है इस को लेकर छिन्दवाड़ा के राजनिति के गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है और साथ मे भा जा पा के कार्यकर्ताओं में जीत को लेकर जोश भरने का काम किया है अमित शाह जिस तरह मंच में अकेले बंटी साहू का हाथ पकड़कर लोगो से अभिवादन कर ताली बजाने को कहा इसको लेकर भी राजनीतिक पंडितो को लग रहा है कि b j p प्रत्याशी विवेक साहू बंटी मजबूत स्थिति में है और भारी उलटफेर करते नजर आ रहे है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here