छिन्दवाड़ा जिले भर में गरबा का आयोजन जगह जगह पर हो रहा है और पूरे जोश के साथ सभी आयु वर्ग के लोग इसमें हिस्सा ले रहे है और हर दिन अलग अलग थीम पर लोग इसमें शामिल हो रहे है विगत दिनों पंजाबी थीम पर किसी आयोजन स्थल पर रखा गया था कार्यक्रम के बाद कुछ युवाओ द्वारा जो कि सिख वेशभूषा में थे उन्हें कुछ आपत्तिजनक हरकत करते देखा गया जिसके बाद छिन्दवाड़ा सिख समाज के सदस्यों ने इस हरकत की घोर निंदा की और गरबा संचालको को हिदायत और अपील की ऐसा आगे से न हो छिन्दवाड़ा गुरु सिंघ सभा के सचिव अजिन्दर सिंह बेदी क्या बोले देखे वीडियो