छिंदवाड़ा – जिला वेट लिफ्टिंग संघ के सचिव रविकॉत अहिरवार ने बताया कि 15 अक्टूबर को जबलपुर में संभाग स्तरीय यूथ जूनियर सीनियर महिला पुरुष वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें जिले की 34 सदस्यीय टीम ने भाग लिया जिसमें सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और छिंदवाड़ा जिले का नाम रोशन किया आजतक के इतिहास में वेटलिफ्टिंग खेल में इतने मैडल नही मिले । इस संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा जिले को 21 गोल्ड,5 सिल्वर व 3 ब्रांश मेडल प्राप्त हुई ओर छिंदवाड़ा महिला , पुरूष के सभी वेट केटेगरी में चेम्पियन ऑफ चेम्पियन बना ।मैडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी यूथ में हर्षित कराडे, मुकुल बरमैया, आदित्य ठाकुर, जूनियर संतोष दर्शना, हर्ष पटेल, वेदांत ताठे, शेख शोहिब, मो. मारूक, सीनियर शिवम यादव, मुकेश साहू, राजकुमार उईके, शिवम सुर्यवंशी महिला सीनियर वर्ग पूजा तिवारी, सुमन टांडेकर, रशमि चौधरी, मनीषा मंडराह, जूनियर मे आयुषी साहू, सोनम परतेती, हर्षिता बादशाह, यूथ में ऐश्वर्या पवार, नव जागृति ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया । संघ के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह बैस एवं उपाध्यक्ष विक्रांत अहिरवार ने सभी जीते खिलाड़ियों को जीतने की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दीं । टीम के कोच संतोष करोसिया , पूजा तिवारी एवं मैनेजर पवन यादव रहे सभी की जीत पर संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here