सिवनी सर्वोदय अहिंसा के साथ आनंद विभाग की टीम ने सिवनी में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाकर 112 वर्षीय बुजुर्ग दादी मां शांति पांडेय का सम्मान कर उनके अनुभव सुने और शुभकामनाएं देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक दीपक राज जैन, आनंद विभाग जिला सिवनी के नोडल अधिकारी निलेश जैन सहित संजय मिश्रा, नैनवती बरकड़े, उपमा बर्वे, श्री बोरकर सहित स्मिता प्रीति जैन ने उनका सम्मान किया।
112 वर्षीय दादी मां शांति पांडेय का जन्म 5 अप्रैल 1911 को हुआ था वे शिक्षक प्रवीण पांडेय एवं भारती पांडेय की पूज्य माता जी हैं।
बाइट- दीपक राज जैन,
प्रदेश संयोजक – सर्वोदय अहिंसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here