छिंदवाड़ा पांढुरना के बढ़ चिचोली चौकी की पुलिस टीम ने काटोल नाके पर चेकिंग के दौरान अवैध तस्करी करते हुए तीन लोगों को दबोचा उनके पास से दुर्लभ प्रजाति के कछुआ और दो मुहा सांप मिला इस दो मुंहे सांप की बाजार की कीमत करीब ढाई करोड़ बताई जा रही है पुलिस ने बताया कि तस्करी के लिए काटोल के जंगल से पड़कर ले गए यह कछुआ और दो मुहा सांप प्राणी सुरक्षित वन प्राणी हैं 12 नाखून वाला कछुआ और दो मुंह साँप एक दुर्लभ प्रजाति है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य करोड़ों में है पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ जिसने आशिक की 18 साल का है श्री राम जो की 54 साल का है और 27 साल के अजय को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया दो मुंह वाला सांप यौन शक्ति वर्धक दवाई बनाने और 12 नाखून वाला कछुए का उपयोग सट्टे का नंबर निकालने व तंत्र मंत्र में होता है पुलिस कार्रवाई में चौकी प्रभारी सी आशीष घंटे आरक्षक निखिल हुई के अशोक पुष्पेंद्र भानु प्रताप नागेश कपिल बघेल सीमा मरकाम की मेहनत के बाद यह आरोपी पकड़ में आये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here