छिंदवाड़ा
चिकित्सा के क्षेत्र में जिले में उल्लेखनीय सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शहर के आरोग्य मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को गत दिवस एक इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में हृदय रोग से संबधी उपचार और मल्टीस्पेशलिटी सुविधा प्रदान करने सम्मानित किया। उन्हें चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में छिंदवाड़ा शहर और जिले में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं केा उपलब्ध कराने के लिए “gems of chhindwara” सम्मान दिया गया। एक निजी होटल में आयोजित गरिमामय समारोह में आरोग्य multi specilaity hospital के संचालक दीपक खंडेलवाल और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियदर्शन आर हांडे को सम्मानित किया। परासिया रोड स्थित आरोग्य मल्टीस्पेशिलिटी हास्पिटल ने पांच वर्षों में ही जिले में चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाया है। गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के जटिल आपरेशन छिंदवाड़ा में ही सफलता पूर्वक आरोग्य ने किए हैं जिसके लिए महानगरों तक दौड़ लगानी पड़ती थी। बीमारियों को डायग्नोज करने वाली विभिन्न जांचें भी अब छिंदवाड़ा में इस संस्थान ने उपलब्ध कराई है। इससे आर्थिक रूप से मरीजों को राहत मिल रही है। छिदंवाड़ा सहित सिवनी, बालाघाट, बैतूल एवं अन्य प्रदेश के मरीज अब छिंदवाड़ा के आरोग्य में इलाज कराने पहुंच रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here